यहाँ कोई नियम नहीं, कोई बंदिश नहीं, बस वही बोलिए जो आपके अन्दर है, क्योंकि आपके अन्दर है भारत कि असली तस्वीर, तो छोडिये बनावटीपन, और आज निकाल डालिए मन कि भड़ास, अपनी रचना भेजने, अपनी बात कहने के लिए हमें मेल करें. editor.bhadohinews@gmail.com

शुक्रवार, 15 मार्च 2013

सरकार ने कश्मीर के गद्दारों के कहने पर वहाँ पर से सैनिको से बंदूकें छीन ली हैं -BharatYogi.net * भारत योगी* se sabhar


शुक्रवार, मार्च 15, 2013

सरकार ने कश्मीर के गद्दारों के कहने पर वहाँ पर से सैनिको से बंदूकें छीन ली हैं

आप सोचते होंगे कि कैसे 2 आतंकवादी हमारे 5-5 वीर सैनिकों को मार देते हैं...

सच तो यह है के हमारे भारतीय सैनिकों के जैसे वीर इस पूरे संसार में नहीं हैं, लेकिन हमारी हिन्दू और भारत की दुश्मन कांग्रेस सरकार ने कश्मीर के गद्दारों के कहने पर वहाँ पर से सैनिको से बंदूकें छीन ली हैं और उन्हें हाथ मैं डंडे दे दिए हैं, अब आप ही सोचें के जो जवान हमारी रक्षा के लिए अपनी नींद, भूख और प्राणों तक की चिंता नहीं करते, उन जवानों के पास आज खुद कि रक्षा के लिए हाथ में बंदूकें नहीं हैं, और वो डंडों और गुलेलों से लड़ने के लिए मजबूर हैं, जिस के कारण हर दुसरे दिन कभी 5 तोह कभी 10 जवान शहीद हो रहे हैं...

दोस्तों, हमारी भारतीय सेना के सैनिकों ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है, अब हमारी बारी है, अगर आप सच्चे देशभक्त हैं और सच में हमारे भारतीय सैनिकों का दिल से सम्मान करते हैं तो कृपया कर के 1 मिनट का समय दें और जितना हो सके, अपनी वाल पे, अपने पेज की वाल पे, अपने मित्र की वाल पे, ज़्यादा से ज़्यादा इस फोटो को शेयर करें, और हमारे भारतीय सैनिकों को उन्हें उनका खोया हुआ हक़, शस्त्र और सम्मान वापस दिलाएं और अगर आप के पास हमारे देशभक्त सैनिकों के लिए 1 मिनट का भी समय नहीं हैं तो हमें माफ़ करें, हम तो अपने देश, धर्म और सैनिकों के लिए कुछ भी करेंगे...

केवल रावलपिंडी पर मत थोपो अपने पापों को
दूध पिलाना बंद करो अब आस्तीन के साँपों को
अपने सिक्के खोटे हों तो गैरों की बन आती है
और कश्मीर कि घाटी देखो खून से सन जाती है |

पकड़ गर्दनें उनको खींचों बाहर खुले उजाले में
चाहे कातिल सात समंदर पार छुपा हो ताले में
इन सब षड्यंत्रों से परदा उठना बहुत जरुरी है
पहले घर के गद्दारों का मिटना बहुत जरुरी है

इनके परिवार को "जिया-उल-हक़" की तरह का पुरस्कार तो नहीं मिलने वाला हैं...लेकिन हम क्रांतिकारियों की तरफ से इनके लिए || भावपूर्ण श्रद्धांजलि ||

श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों के नाम :

1.शहीद कांस्टेबल ओम प्रकाश निवासी सिहोर, मध्य प्रदेश।
2.शहीद कांस्टेबल पेरुमल निवासी मधुरा, तमिलनाडु।
3.शहीद कांस्टेबल सुभाष सौरव निवासी रांची, झारखंड।
4.शहीद कांस्टेबल सतीसा निवासी मंदिया, कर्नाटक।
5.शहीद एएसआइ एबी सिंह निवासी उज्जैन, मध्य प्रदेश।
—
आप सोचते होंगे कि कैसे 2 आतंकवादी हमारे 5-5 वीर सैनिकों को मार देते हैं...

सच तो यह है के हमारे भारतीय सैनिकों के जैसे वीर इस पूरे संसार में नहीं हैं, लेकिन हमारी हिन्दू और भारत की दुश्मन कांग्रेस सरकार ने कश्मीर के गद्दारों के कहने पर वहाँ पर से सैनिको से बंदूकें छीन ली हैं और उन्हें हाथ मैं डंडे दे दिए हैं, अब आप ही सोचें के जो जवान हमारी रक्षा के लिए अपनी नींद, भूख और प्राणों तक की चिंता नहीं करते, उन जवानों के पास आज खुद कि रक्षा के लिए हाथ में बंदूकें नहीं हैं, और वो डंडों और गुलेलों से लड़ने के लिए मजबूर हैं, जिस के कारण हर दुसरे दिन कभी 5 तोह कभी 10 जवान शहीद हो रहे हैं...

दोस्तों, हमारी भारतीय सेना के सैनिकों ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है, अब हमारी बारी है, अगर आप सच्चे देशभक्त हैं और सच में हमारे भारतीय सैनिकों का दिल से सम्मान करते हैं तो कृपया कर के 1 मिनट का समय दें और जितना हो सके, अपनी वाल पे, अपने पेज की वाल पे, अपने मित्र की वाल पे, ज़्यादा से ज़्यादा इस फोटो को शेयर करें, और हमारे भारतीय सैनिकों को उन्हें उनका खोया हुआ हक़, शस्त्र और सम्मान वापस दिलाएं और अगर आप के पास हमारे देशभक्त सैनिकों के लिए 1 मिनट का भी समय नहीं हैं तो हमें माफ़ करें, हम तो अपने देश, धर्म और सैनिकों के लिए कुछ भी करेंगे...

केवल रावलपिंडी पर मत थोपो अपने पापों को
दूध पिलाना बंद करो अब आस्तीन के साँपों को
अपने सिक्के खोटे हों तो गैरों की बन आती है
और कश्मीर कि घाटी देखो खून से सन जाती है |

पकड़ गर्दनें उनको खींचों बाहर खुले उजाले में
चाहे कातिल सात समंदर पार छुपा हो ताले में
इन सब षड्यंत्रों से परदा उठना बहुत जरुरी है
पहले घर के गद्दारों का मिटना बहुत जरुरी है

इनके परिवार को "जिया-उल-हक़" की तरह का पुरस्कार तो नहीं मिलने वाला हैं...लेकिन हम क्रांतिकारियों की तरफ से इनके लिए || भावपूर्ण श्रद्धांजलि ||

श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों के नाम :

1.शहीद कांस्टेबल ओम प्रकाश निवासी सिहोर, मध्य प्रदेश।
2.शहीद कांस्टेबल पेरुमल निवासी मधुरा, तमिलनाडु।
3.शहीद कांस्टेबल सुभाष सौरव निवासी रांची, झारखंड।
4.शहीद कांस्टेबल सतीसा निवासी मंदिया, कर्नाटक।
5.शहीद एएसआइ एबी सिंह निवासी उज्जैन, मध्य प्रदेश।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...