यहाँ कोई नियम नहीं, कोई बंदिश नहीं, बस वही बोलिए जो आपके अन्दर है, क्योंकि आपके अन्दर है भारत कि असली तस्वीर, तो छोडिये बनावटीपन, और आज निकाल डालिए मन कि भड़ास, अपनी रचना भेजने, अपनी बात कहने के लिए हमें मेल करें. editor.bhadohinews@gmail.com

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

सही निर्वाचन


सनातन संस्कृति की मूर्धन्य पत्रिका "कल्याण" के अंक ८ (अगस्त २०११) में वर्तमान राजनीति को झकझोर देने वाली , श्री मान सुरेन्द्र कुमार जी द्वारा प्रेषित ,  एक अत्यंत ही शिक्षाप्रद घटना का वर्णन प्रकाशित हुआ है .....
स्वनामधन्य अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने एक ऐसे व्यक्ति को अपने देश का रक्षामंत्री नियुक्त किया , जिसने हर मौके - बेमौके पर लिंकन साहब की कटु आलोचना की . राष्ट्रपति के निकटस्थ प्रायः सभी शुभ चिंतकों ने उन्हें ऐसी नियुक्ति न करने की सलाह दी , हर तरह से उन्हें समझाया कि जो व्यक्ति हमेशा आपकी कटु आलोचना , और वह भी हर स्तर पर , करते आया है उस व्यक्ति को आपने इतने महत्वपूर्ण पद पर क्यों आसीन किया   है ?
अब ज़रा ध्यान से पढ़ें :
लिंकन साहब ने कहा कि मुझे "लिंकन भक्त" नहीं बल्कि "राष्ट्र भक्त" और योग्य व्यक्ति इस पद के लिए चाहिए , और इनसे योग्य व्यक्ति इस  दायित्व के लिए कोई हो ही नहीं सकता 
अब मेरी बात :
क्या हमारे देश की राजनैतिक पार्टियाँ , उनके आलाकमान इस योग्यतम शासक की बात समझने की क्षमता रखते हैं ? है ऐसी हिम्मत ?
मेरे भूले भटके राजनैतिक साथियों ! स्वयं को नहीं राष्ट्र को बड़ा समझो , उसे ही नमन करने की हिम्मत तो करो !!!!
निंदक नियरे राखिये - आँगन कुटी छवाय l बिन साबू बिन पानि के - निर्मल करे सुभाय ll
जुगल किशोर सोमाणी , जयपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...